Pakistan Slogan Row: देश में हाल ही में राज्यसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. वहीं इस जीत के बाद से ही पाकिस्तान को लेकर मुद्दा गर्मी हुआ है. दरअसल कांग्रेस को मिली राज्यसभा में जीत के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर विवाद बढ़ा हुआ है. वही अब बुधवार को कांग्रेस के नेता हरिप्रसाद ने कहा कि, पाकिस्तान भाजपा के लिए दुश्मन हो सकता है हमारे लिए नहीं. इसको लेकर भी अब विवाद बढ़ता जा रहा है आपको बताते हैं कि आखिर कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?
क्या बोले कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. मैंने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी राज्य है, वह बीजेपी के लिए दुश्मन राज्य हो सकता है. यदि यह एक शत्रु देश है तो बीजेपी पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापार क्यों करती है? उन्हें पाकिस्तान को दुश्मन देश घोषित कर देना चाहिए.” वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद से ही राज्य में विवाद पैदा हो गया है
ये भी पढ़ें:- Irfan Pathan ने अपनी पत्नी के लिए गया गाना, रोमैंटिक पल का वीडियो किया साझा
भाजपा पर उठाए सवाल
पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा “वे एक दुश्मन देश के साथ हमारे रिश्ते के बारे में बोलते हैं. उनके मुताबिक, पाकिस्तान एक दुश्मन देश है. हमारे लिए, पाकिस्तान एक दुश्मन देश नहीं है; यह हमारा पड़ोसी देश है. वे कहते हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है. हाल ही में, उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देकर सम्मानित किया, जो लाहौर में जिन्ना की मजार पर गए और कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा धर्मनिरपेक्ष नेता नहीं था. क्या तब पाकिस्तान दुश्मन देश नहीं था?”
ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal के सामने चुनाव लड़ेगा सुकेश चंद्रशेखर, चिट्ठी लिख किए कई खुलासे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.