Pakistan में पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव, Savera Prakash बोली-हिन्दुओं को मिलेगी हिम्मत
Pakistan Savera Prakash: पाकिस्तान में लोकतंत्र के हाल से पूरा विश्व अवगत है. पडोसी मुल्क में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होना है. जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क में सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है. चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बीच एक नाम चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल यह नाम एक हिंदू महिला डॉक्टर सवेरा प्रकाश का है. बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट से डॉ सवेरा प्रकाश चुनाव लड़ रही हैं.
आजादी के बाद पहली हिन्दू महिला उम्मीदवार
दरअसल सवीरा प्रकाश पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. परंतु यह चुनावउ नके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. बता दें कि 25 वर्षीय सवेरा प्रकाश ने बताया कि 76 सालों में पहली बार कोई हिन्दू महिला चुनावी मैदान में उतरी है. लेकिन मुझे जनता का भरपूर साथ और आशीर्वाद मिल रहा है. अल्पसंख्यक होने के बाद भी मुझे बहुत सपोर्ट मिल रहा है. यहां लोगों ने मुझे डॉटर ऑफ बुनेर का टाइटल दे दिया है, जो मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे ख़ुद विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का Ayodhya में बड़ा फैसला, 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर बैन
हिंदुओं को मिलेगी हिम्मत
सवेरा प्रकाश ने आगे कहा कि कोई अल्पसंख्यक महिला पाकिस्तान में आगे नहीं आ रही थी. ऐसे समय में यह मेरे लिए बेहद हिम्मत का काम था, जो मैंने कर दिखाया. हार जीत अलग बात है लेकिन मेरे चुनाव में खड़े होने के बाद अल्पसंख्यक महिलाओं के अंदर हिम्मत आएगी. आगे सवीरा कहती है कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक़ रखती हूं. चुनाव जीतने के बाद मैं अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर काम करूंगी. हमें जो संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है, इसका अर्थ हमें समझने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- एडहॉक कमेटी पर Sanjay Singh की खेल मंत्रालय को चेतावनी, बोले- कानूनी राय लेकर कोर्ट…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.