भारत से बातचीत को तैयार पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ का बयान ‘युद्ध अब विकल्प नहीं है’
INDIA-PAKISTAN: भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से तनातनी चली आ रही है. भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए सारे रिश्ते तोड़ दिए है. राजनैतिक हो या आर्थिक हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने की भारत की रणनीति काम आने लगी है. आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत से जंग नहीं चाहते है. उन्होंने कहा कि युद्ध कि वजह से सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि जंग कोई विकल्प नहीं है और हम भारत से बातचीत को तैयार है.
बातचीत चाहता है पाकिस्तान
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया है कि अगर भारत रिश्तों को लेकर गंभीर है तो हम बातचीत को तैयार है. उन्होंने पिछले तीनो युद्ध जो भारत-पाक के बीच हुआ है उसका ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले 75 सालो में हमने भारत के साथ तीन युद्ध 1965, 1971 और 1999 में लड़े लेकिन उससे हमें सिर्फ घाटा हुआ है. बातचीत को तैयार पाक प्रधानमंत्री ने भारत के ऊपर आरोप लगाया कि भारत को ये समझने की कोशिश करनी होगी बिना पिछले चीज़ो को भूले स्थिति सामान्य नहीं हो सकती है.
ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास
अंदरूनी हालातों से परेशान पाकिस्तान
पाकिस्तान जब भी अच्छे हालात में होता है. उसके पैर जमीन पर नहीं रहते है वो हमेशा भारत को धमकी देते रहता है. आजकल पाकिस्तान अपने अंदरूनी हालातो से लड़ रहा है, भारत की आर्थिक घेराबंदी की वजह से पाकिस्तान महंगाई की मार से परेशान है. हर जरुरत की चीज़ो का दाम आम आदमी के पहुंच से बाहर है. पाकिस्तान के कई हिस्सों में अलग देश बनाने की मांग भी चल रही है, जिससे पाकिस्तान की कानून व्यवस्था काफी चरमरा गई है.
पाकिस्तान ने अपने परमाणु संपन्न देश होने का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि परमाणु देश होना गर्व की बात है, परमाणु अच्छे कामो के लिए है जंग लड़ने के लिए नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.