Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले
India Reply To Pak In UNGA: पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का राग अलापा है. जिस पर भारतीय सचिव ने करारा जवाब दिया. भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को इस हरकत के लिए जमकर लताड़ लगाई. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 78वें सत्र के दौरान पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की. जिस पर भारतीय सचिव पेटल गहलोत ने करारा जवाब दिया और पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने वाला देश बताया.
पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 78वें सत्र के दौरान इसमें मौजूद सदस्य अपने-अपने देश का पक्ष रख रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक ने कश्मीर मुद्दा उठाया. जिस पर भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने जवाब दिया कि आपको हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की भी याद दिलाई. पेटल ने पाकिस्तान को आतंकियों का गढ़ बताया और कहा कि पाकिस्तान को इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
#WATCH | First Secretary at United Nations for 2nd Committee of UNGA, Petal Gahlot says "Pakistan has become a habitual offender when it comes to misusing this August forum to peddle baseless and malicious propaganda against India. Member states of the United Nations and other… pic.twitter.com/eIyynFFa1Q
— ANI (@ANI) September 23, 2023
ये भी पढ़ें- दूसरी बार तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी Team India, पहली बार में ICC ने दिया था धोखा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवारुल हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को सबके सामने रखते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और कश्मीर पर एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए. पाक पीएम के इस बयान को भारतीय सचिव ने लपक लिया और उन्हें करारा जवाब दिया. अब संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी चर्चा जोरों पर है.
At the #UNGA78 today, I reaffirmed 🇵🇰’s unwavering stance on Kashmir. Kashmiri people deserve their promised—but denied—right to a self-determination plebiscite. It's time for an end to oppression. Let the voices of Kashmiris be heard and their wishes respected. pic.twitter.com/KzzgVqEFZv
— Anwaar ul Haq Kakar (@anwaar_kakar) September 22, 2023
ये भी पढ़ें- PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.