Pakistan पर लगातार बढ़ता भूखमरी का खतरा, पाकिस्तानी सेना हथियार छोड़कर करेगी खेती
Pakistan News: पाकिस्तान पर लगातार भूखमरी का स्तर बढ़ता जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. पाकिस्तान के ऊपर वैश्विक स्तर के बैंकों का भारी कर्ज है. लेकिन अब पाकिस्तान की सेना अब बंदूक छोड़ खेती-किसानी करने के लिए उतरने वाली है. अब आप सोच रहेंगे, ये काम तो सामान्य लोगों से भी करवाया जा सकता है. लेकिन ये खबर बिलकुल सच है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना दक्षिण वजीरिस्तान इलाके के जरमलम क्षेत्र में 41,000 एकड़ भूमि पर खेती शुरू करने की योजना बना रही है. शुरुआत में पाक सेना सिर्फ 1,000 एकड़ भूमि पर खेती करेगी और फिर कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने और खाद्य आत्मनिर्भरता के लिए 41,000 एकड़ भूमि तक इसका विस्तार किया जाएगा.
रोजगार आत्मनिर्भरता के लिए उठाया गया कदम
पेशावर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरदार हसन अजहर हयात ने बताया, कि पाकिस्तानी सेना खैबर पख्तूनख्वा में खेती को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. सेना ने पिछले कई वर्षों से बंजर पड़ी 41,000 एकड़ जमीन पर खेती करने की व्यापक योजना तैयार की है. उनका मानना है, कि खैबर पख्तूख्वा में खनिज, जल विद्युत, कृषि और पर्यटन में निवेश करने का यह एक बड़ा अवसर है. जो राज्य में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ाने में मदद करेगा. और इस स्कीम से बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न होगा.
Pak Army set to launch its farming plan for 41,000 acres of barren land in S Waziristan
Read more: https://t.co/De4dSeb3bf#TheNews
— The News (@thenews_intl) November 3, 2023
ये भी पढ़ें- Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार
सरकार का फैसला असंवैधानिक-अदालत
जून में लाहौर हाईकोर्ट ने सेना को भूमि पट्टे पर देने के सरकार के फैसले को असवैंधानिक बताया था. हाईकोर्ट ने कहा, कि पंजाब की अंतरिम सरकार को फटकार लगाई थी. जिसमें कहा गया, कि सरकार के पास कॉर्पोरेट कृषि खेती के लिए 10 लाख एकड़ राज्य भूमि को पाकिस्तानी सेना को हस्तांतरित करने का संवैधानिक अधिकार नहीं है. जिसके बाद जुलाई में हाईकोर्ट की दो सदस्ययी कमेटी ने अदालत के आदेश को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.