Pakistan में सियासी भूचाल, चुनाव आयोग ने छीना Imran Khan की पार्टी का चुनाव चिन्ह!

0

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को देश के चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग (ECP) ने आगामी चुनावों के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चुनाव चिन्ह के रूप में बल्ला रखने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान इमरान खान की पार्टी ने फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए क्रिकेट बैट पार्टी का चुनाव चिन्ह चुना था, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया.

PTI के आंतरिक चुनाव भी अवैध 

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय टीम ने पीटीआई के अंतर-पार्टी चुनावों को भी अवैध घोषित कर दिया. चुनाव आयोग का यह फैसला पार्टी के पूर्व सदस्य अकबर बाबर की याचिका पर दिया गया. याचिका में दावा किया था कि इमरान खान की पार्टी ने  आंतरिक चुनावों में नियमों का पालन नहीं किया.

आम चुनाव को देखते हुए माहौल गरम

चुनाव आयोग के इस फैसले को इमरान खान के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. अगले साल 8 फरवरी से पाकिस्तान में चुनाव है ऐसे में वहां चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. वहीं इस फैसले से पीटीआई की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि इसके संस्थापक नेता इमरान खान पहले से ही जेल में सजा काट रहे हैं और पार्टी के कई बड़े नेताओं की रिहाई की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें- YouTuber Manish Kashyap 9 महीने बाद बेउर जेल से रिहा, समर्थकों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

संविधान मानने से किया इनकार

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि पीटीआई आयोग के फैसलों को नहीं मानती. इसके अलावा पीटीआई अपने मौजूदा संविधान 2019 और चुनाव अधिनियम 2017 के अनुसार आंतरिक चुनाव कराने में विफल रही. जियो न्यूज के मुताबिक, बैरिस्टर गौहर अली खान जिन्होंने इमरान खान की जगह पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला. वह अब पार्टी के शीर्ष प्रमुख नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-  YouTuber Vivek Bindra ने शादी के 6 दिन बाद फाड़ा पत्नी के कान का पर्दा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.