पेशावर हाई कोर्ट से Imran Khan की पार्टी को बड़ी राहत, आगामी चुनाव से पहले PTI को मिला चुनाव चिन्ह

0

Pakistan News: पड़ोसी देश पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी से आम चुनाव होने हैं. ऐसे में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. चुनाव से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी जीत मिली है. दरअसल, पेशावर हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है और इमरान की पार्टी पीटीआई का चुनाव चिन्ह बल्ला बहाल कर दिया है.

चुनाव चिन्ह आयोग से वापस मिला

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पहले पीटीआई पार्टी के आंतरिक चुनावों में बल्ले के निशान को अवैध घोषित कर दिया था. जिसके बाद अब पेशावर हाई कोर्ट के जज जस्टिस कामरान हयात मियांखेल ने कहा कि आयोग को इमरान की पार्टी पीटीआई को चुनाव चिन्ह देना होगा क्योंकि चुनाव की तारीख जारी होने के बाद अब इसे रद्द नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: नए CM Bhajanlal Sharma ने महिलाओं को दिया नए साल का तोहफा, 450 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर

पीटीआई ने किया था अनुरोध

हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी ख़ुशी जाहिर की. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चुनाव आयोग की पीठ ने पीटीआई के आंतरिक चुनावों को अवैध घोषित कर दिया और पार्टी से उसका चुनाव चिन्ह छीन लिया, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने याचिका दायर की थी. पीटीआई ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कोर्ट में जल्द सुनवाई की अपील की थी. इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट यह फैसला सुनाया गया.

ये भी पढ़ें- Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.