ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए Pakistan ने लॉन्च की नई जर्सी, सामने आई पहली तस्वीर
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के नजदीक आते ही पीसीबी ने बड़ा ऐलान किया है. जहां उन्होंने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है. पीसीबी ने एक फोटो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की. वनडे वर्ल्ड कप की नजदीकी के कारण पाकिस्तानी फैंस इसे देखकर काफी उत्सुक हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया कमेंट्स के माध्यम से दे रहे है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम, शादाब खान और मोहम्मद नसीम का फोटो शेयर किया. इसके अलावा पाकिस्तानी वीमेंस टीम की कप्तान समेत कई खिलाड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो में यह खिलाड़ी पाकिस्तान की नई जर्सी पहने नजर आ रहे है. वही सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर नई जर्सी वाली तस्वीरों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल
भारत-पाक अहमदाबाद में होगी आमने-सामने
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा जिसका क्रिकेट प्रेंमियो को बेसब्री से इंतजार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, इससे पहले भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना एशिया कप में होना है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि, एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.