Karachi के शॉपिंग मॉल में आग लगने से 11 की मौत, कई घायल, सुविधाओं की कमी ने ली लोगों की जान

0

Pakistan Karachi Fire: पाकिस्तान के कराची में शनिवार (25 नवंबर) को आग लगने से 11 लोगों की मौत की बड़ी खबर आ रही है. मौके पर घायलों को कराची के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि कराची स्थित राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में आग लगने से ये बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें झुलसने से अब तक 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

इस पूरी घटना को लेकर कराची के मुख्यमंत्री को एक रिपोर्ट भी सौंपी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि आग लगने के बाद 22 लोगों को मॉल से बचाया गया और जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में स्थानांतरित किया गया, जिनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई.

सुबह 6:30 बजे मॉल में आग लग गई

मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के अंदर यह आग सुबह 6:30 बजे लगी. जिसके बाद मौके पर अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद से मॉल में बचाव विभाग अंदर फंसे लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी है. इस पर हादसे पर डीसी ने कहा कि इमारत को चौथी मंजिल तक खाली करा लिया गया है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को खाली कराने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने बेंगलुरु में उड़ाया Tejas Fighter Jet, देशवासियों से साझा किए शानदार अनुभव

90 फीसदी इमारतों में सुविधाएं नहीं

सिंध के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने घटना का संज्ञान लिया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जान-माल की जिम्मेदारी सरकार की है. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में सरकारी इंजीनियरों ने शहर की इमारतों का निरीक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि शहर की लगभग 90 फीसदी इमारतों में आग से बचने की कोई सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ें- Rashmika-Katrina-Kajol के बाद Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो आया सुर्खियों में, नहीं देखा तो अभी देखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.