आर्थिक तंगी से जुझ रहा Pakistan, कर्मचारियों को एक साल से नहीं मिली सैलरी

0

Pakistan News: पाकिस्तान से परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने 50 से अधिक ग्रेड डी कर्मचारियों को कई सालों से वेतन नहीं दिया है. वे बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ चल रहा है. जांच समय पर पूरी न होने की वजह से ग्रेड डी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया.

इस वजह से रोका गया सैलरी

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कचकोल खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में जांच का आदेश दिया था. अधिकारी को 2022 में पद से हटा दिया गया. रिपोर्ट कि माने तो जांच समय पर पूरी नहीं हो पाई. क्योंकि उस समय के स्वास्थ्य सचिव अधिकारी के समर्थन में थे. इसके बाद कार्यवाहक सीएम ने मामले को गहराई से जानने के लिए समिति का गठन किया. लेकिन एक साल बीतने के बाद भी समिति अपनी जांच रिर्पोच समिट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- जातीय जंग के बीच Bihar सरकार ने जारी किया Caste Based Survey, जानिए किस जाति की कितनी आबादी?

सोशल मीडिया पर मिले सबूत

इस दौरान निलंबित अधिकारी कचकोल खान को सरकार ने फिर से कार्यरत कर दिया. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस मामले में स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायतों का समर्थन किया है. अधिकारी को इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार ने एक बार फिर से निलंबित कर दिया था. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े सबूत साझा किए गए. जिसमें यह पता चलता है कि 50 ग्रेड डी कर्मचारियों को बजटीय मंजूरी के बिना ही नियुक्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.