पाकिस्तान में बढ़ सकता है आर्थिक संकट, फिर से बड़ा कर्ज लेने के लिए फैलाए हाथ

0

Pakistan Financial Crises: पाकिस्तान में चल रहे पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाकिस्तान के क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया है. मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में पाकिस्तान को चल रहे पॉलिटिकल क्राइसिस की वजह से आने वाले समय में पाकिस्तान में भारी आर्थिक संकट देखने को मिल सकती है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आने वाली सरकार को देश को आर्थिक संकट से निकलना बड़ी चुनौती होगी.

रिपोर्ट में क्या दावे

मूडीज ने दावा किया है कि राजनीतिक उठापटक के चलते पाकिस्तान की नई सरकार को अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से नए कर्ज के लिए संपर्क करना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि उस पर पहले से ही 49.5 अरब डॉलर का कर्ज है. बता दें कर्ज में डूबे पाकिस्तान को पिछले साल जून में ही आईएमएफ ने 3 अरब डॉलर का कर्ज दिया था. वहीं इसकी 9 महीने की अवधि अब खत्म होने वाली है.

ये भी पढ़ें:- Farmers Protest में आया बड़ा बदलाव, संजय राउत ने समर्थन में कही बड़ी बात

क्या है मामला

इतने कर्ज के बावजूद पाकिस्तान को फिर से एक बड़े कर्ज की जरूरत. मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि अप्रैल तक पाकिस्तान की तिजोरी खाली होने जा रही है. इन कर्ज के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और टूटने वाली है. जिसे आने वाले समय में संभलना वहां की सरकार के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है. अगर वक्त रहते पाकिस्तान के हालात नही सुधारते हैं तो वहां की जनता को इसका बड़ा खामियाजा भरना होगा.

ये भी पढ़ें:- Canada ने पहले भारत पर लगाया आरोप, अब बोला- निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.