क्या पाकिस्तान में लागू होगा तालिबान मॉडल? चुनाव में 100 से ज्यादा दागी प्रत्याशी

0

Pakistan Election: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आम चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में करीब 150 पार्टियां हैं साथ ही करीब 6500 उम्मीदवारों की किस्मत भी दाव पर लगी हुई है. ये उम्मीदवार अलग अलग पार्टियों के हैं. वहीं हैरत की बात ये है कि इस चुनाव में करीब 100 से ज्यादा ऐसे प्रत्याशी हैं जो दागी हैं. दरअसल ये दागी प्रत्याशी या तो पाकिस्तान के कानून के हिसाब से किसी जुर्म में शामिल है या तो उनका कोई आतंकी कनेक्शन है.

दागी प्रत्याशी मैदान में

इन दागी प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने का मकसद बिल्कुल साफ है. दरअसल ये सभी चाहते हैं कि चुनाव जीत अपने संगठन को और मजबूती दी जाए. इनका मकसद है की सत्ता में आकर वो तालिबान के तर्ज पर पाकिस्तान में सत्ता को संभाले. यही वजह है की कई ऐसे इलाकों में आतंकी संगठन के आदमी जबरदस्ती अपने प्रत्याशियों को वोट देने के लिए लोगो से कह रहे हैं. अगर ऐसे दागी प्रत्याशी पाकिस्तान में सत्ता की कुर्सी पर बैठेंगे तो वो दिन दूर नही जब पाकिस्तान आतंकियों के कब्जे में होगा.

ये भी पढ़ें:- शूट के दौरान Vicky Kaushal हुए चोटिल, जानिए क्या है अपडेट

हाफिज सईद का है हाथ

वहीं पाकिस्तान के इस आम चुनाव में एक नई पार्टी चुनावी मैदान में है, इस मेरी का नाम है मरकजी मुस्लिम लीग. खबरों की माने तो इस पार्टी के पीछे मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद है. हाफिज सईद ने ही सत्ता में एंट्री करने के लिए ये नई पार्टी बनाई है. इस पार्टी को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का पॉलिटिकल विंग बताया जा रहा है. इस पार्टी ने सईद के रिश्तेदारों और संगठन से जुड़े आदमियों को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें:- दक्षिण के दो बड़े राज्य ने खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा, आर्थिक भेदभाव का लगाया आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.