Pakistan Election Results 2024: बीते 8 फरवरी को हुए पाकिस्तान में चुनाव के बाद अभी तक पर्दा साफ नहीं हो पाया है. दरअसल चुनाव के फौरन बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. लेकिन इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. ऐसे में ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है की पाकिस्तान में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. ताज़ा हालात के मुताबिक पाकिस्तान में तीन पार्टियां मिल कर सरकार बना सकती हैं. हालाकि इसको लेकर भी कुछ साफ नही है.
कैसे बनेगी सरकार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ और कुछ उनके समर्थित विधायक चुनाव में धांधली का आरोप लगा थें हैं. जिसको लेकरये सभी हाई कोर्ट भी पहुंचे हैं. इन विधायकों के मुताबिक चुनाव में धांधली हुई है. वहीं अगर गठबंधन सरकार की बात करे तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख ने कहा है की गठबंधन की सरकार को लेकर न तो उनकी इमरान खान की पार्टी से बात हुई है और न ही नवाजशरीफ की पार्टी से.
ये भी पढ़ें:- इंगलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, नए चेहरे को मिली जगह
अदालत पहुंचा मामला
वहीं बता दें तीन निर्दलीय विधायकों ने नवाज शरीफ को अपना समर्थन दिया है. बता दें इमरान खान समर्थित निर्दलीय विधायकों ने हार के बाद हाई कोर्ट का रुख किया. बता दें आने वाले निर्दलीय विधायकों के अदालत जाने की बात को गई थी. शबाज़ शरीफ और उनके बेटे को जिस सीट से जीत मिली है हारने वाले प्रत्याशी ने उसपर अदालत में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ऐसे ही नवाज शरीफ के सीट को लेकर भी करी गई है.
ये भी पढ़ें:- CAA पर क्या बोले गृह मंत्री Amit Shah, पूरे देश में जल्द होने वाला है लागू
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.