पाकिस्तान चुनाव में हिंदू प्रत्याशी को मिली हार, वीडियो जारी कर कह डाली बड़ी बात

0

Pakistan Election Results 2024: बीते दिनों पाकिस्तान में आम चुनाव हुए. इसको लेकर अभी तक कुछ भी साफ नही हो पाया है. फिलहाल कौन सी पार्टी सरकार बना रही है इसको लेकर कुछ साफ नही है. वहीं पाकिस्तान से निर्दलीय हिंदू प्रत्याशी ने एक बयान जारी किया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित बुनेर से चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी सवीरा प्रकाश ने हार के बावजूद अपने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद कहा है. बता दें उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए वीडियो निकाला.

क्या बोली प्रत्याशी

बता दें सवीरा प्रकाश ने वीडियो जारी करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि “इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए दिल से आभारी हूं. चेयरमैन बिलावल बुट्टो, समर्थकों और हमारे दृष्टिकोण पर विश्वास करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. परिणाम वैसा नहीं रहा जैसा हमने सोचा था. आपका अटूट समर्थन दुनिया के लिए मायने रखता है. हम एक साथ मजबूत और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:- नवाज़ शरीफ़ को मिला निर्दलियों का समर्थन, क्या भुट्टो संग बनाएंगे सरकार?

पिता हैं पीपीपी के सदस्य

बता दें सवीरा प्रकाश पीपीपी पार्टी की महिला विंग की महासचिव हैं. इसके साथ ही उनके पिता डॉक्टर ओम प्रकाश करीब तीन सालों से पीपीपी पार्टी के सदस्य हैं. बता दें पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में अबतक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. सभी पार्टी गठबंधन की ओर देख रहीं हैं. वहीं नवाज शरीफ को तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी मिला है.

ये भी पढ़ें:- इंगलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, नए चेहरे को मिली जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.