Pakistan में फिर छिड़ा सियासी हंगामा, संसद में आम चुनाव टालने को लेकर प्रस्ताव पारित
Pakistan Election: पाकिस्तान में लोकतंत्र के क्या मायने है ये हम सभी को पता है. अगले महीने पडोसी मुल्क में आम चुनाव होने प्रस्तावित हैं. इसी बीच पाकिस्तान में ऐसी घटना हुई जिससे वहां सियासी हंगामे के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चुनाव में देरी की बात की गई है.
चुनाव नहीं कराने के लिए प्रक्रिया शुरू
बता दें कि पाकिस्तानी संसद में स्वतंत्र सीनेटर दिलावर खान ने एक की प्रस्ताव पेश किया था. पाकिस्तान संसद के ऊपरी सदन में इस प्रस्ताव को समर्थन मिला है. वहीं इस प्रस्ताव का विरोध नवाज शरीफ की पार्टी ने किया है. दरअसल, संसद के ऊपरी सदन में कुल 100 सदस्य हैं. सीनेटर ने कानून व्यवस्था के खतरे को देखते हुए आगे कहा कि चुनावी रैलियों के दौरान खुफिया एजेंसियों द्वारा खतरे की चेतावनी भी जारी की गई है. सीनेट ने कहा है कि बाधाओं को दूर किए बिना यह चुनाव नहीं होने चाहिए. साथ ही पाकिस्तान चुनाव आयोग को चुनाव स्थगित करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Congress ने लोकसभा चुनाव से पहले कसी कमर, पुरे देश के लिए बनाई पांच स्क्रीनिंग कमेटी
देश की सुरक्षा को बनाया ढाल
पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में प्रस्ताव पेश करते समय सीनेटर दिलावर खान ने कहा कि देश के अधिकांश इलाके जबरदस्त ठंड का सामना कर रहे हैं. इसलिए वहां चुनाव में लोगों का भाग लेना असंभव नजर आ रहा है. सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है, नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पाक चुनाव आयोग को 8 फरवरी को चुनाव कराने की अपनी घोषणा पर कायम रहने के सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद केवल 14 सांसदों की उपस्थिति में यह प्रस्ताव सदन से पारित हुआ है.
ये भी पढ़ें- ED पर हमले मामले में तीन FIR दर्ज, Giriraj Singh ने कसा तंज बोले- बंगाल में Kim Jong Un का शासन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.