Pakistan Election 2024: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद गिनती का दौर चल रहा है. फिलहाल अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. हालाकि सरकार बनाने की रेस में नवाज़ शरीफ की पार्टी सबसे आगे चल रही है.पीएमएल – एन के प्रमुख नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ के जीत के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने चुनाव में धांधली को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
अदालत पहुंचे पीटीआई उम्मीदवार
बता दें पीटीआई ने ये आरोप लगाया है की चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. पीटीआई के हारने वाले समर्थक उम्मीदवार ने ये आरोप लगाया है की चुनाव आयोग ने उन्हे यानी नवाज शरीफ और मरयम को फर्जी प्रमाण के आधार पर विजेता घोषित कर दिया. बता दें पाकिस्तान चुनाव में नवाज शरीफ को यह निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ की टीम ने मार्क वुड की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका, संघर्ष से भरा था जीवन
चुनाव आयोग ने छीना था चिन्ह
बता दें इससे पहले पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन ने इमरान खान की पार्टी से उनका चुनाव चिन्ह बल्ला छीन लिया था. जिसके कारण कई पीटीआई के उम्मीदवार ने निर्दलीय चुनाव में पर्चा भरा था. हाई कोर्ट में दाखिल किए गए याचिका में एक याचिकाकर्ता ने कहा कि “उन्होंने फॉर्म-45 के अनुसार शरीफ के खिलाफ सीट जीती थी. बाद में ईसीपी ने फॉर्म-47 जारी कर पीएमएल-एन सुप्रीमो को सफल घोषित कर दिया.”
ये भी पढ़ें:- Baba Siddiqui ने थामा अजीत पवार का साथ, एनसीपी में शामिल होते समय ये कहा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.