BRAS ने ली Pakistan चुनाव में हमलें की जिम्मेदारी, बोला- चुनावी रैलियों से दूर रहे पाकिस्तानी आवाम

0

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे पड़ोसी मुल्क का माहौल भी खराब होते नजर आ रहा है. इसी बीच बलूच स्वतंत्रता-समर्थक समूहों के गठबंधन बलूच राज आजोई संगर ने बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टी कार्यालयों और कर्मियों पर हुए 14 हमलों की जिम्मेदारी ली है. बलूच राज ने हमले को लेकर कहा कि पाकिस्तानी चुनावों का बलूचिस्तान के लोगों ने बहिष्कार किया है. राजनीतिक गतिविधि बंद होने तक BRAS इनको निशाना बनाना जारी रखेगा.

बलूच राज ने इन जगहों पर किए हमले

दरअसल, बीआरएएस प्रवक्ता ने कहा कि मंगुचर में रात 8 बजे स्वतंत्रता सेनानियों ने जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम फजल के कार्यालयों को निशाना बनाया. केच में फ्रीडम फाइटर्स ने ताजबन क्षेत्र में पाकिस्तानी बलों की एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया और दो सैनिकों को मार डाला. BRAS प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारे लड़ाकों ने कोलवाह क्षेत्र में एक अन्य सुरक्षा चौकी को भी निशाना बनाया, जिसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है. बीआरएएस ने कहा कि क्वेटा में बलूच लड़ाकों ने पूर्वी बाईपास पर मैगसी स्टॉप पर स्थित एक चुनाव कार्यालय पर हथगोले दागे. इन सबके अलावा अन्य कई जगहों पर इस समूह ने हमला बोला है.

ये भी पढ़ें:- PM Modi से मिले JDU सांसद Lalan Singh, बिहार में सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात

पाकिस्तान चुनाव हमें स्वीकार नहीं- बीआरएएस

बता दें कि संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि उनका समूह पाकिस्तानी सरकार द्वारा बलूचिस्तान पर थोपे गए आम चुनावों को स्वीकार नहीं करता हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में चुनाव कराकर पाकिस्तान इसे मजबूती के साथ कब्जे करना चाहता है. प्रवक्ता ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि समूह के लड़ाके जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हमले करते हैं. इसके साथ ही आम चुनावों के दौरान ऐसे ही हमले जारी रखने की समूह ने चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें:- रांची से हैदराबाद पहुंचे INDIA गठबंधन के विधायक, रवाना होने से पहले बोले- बिरयानी खाने जा रहे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.