पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा मैच में चटाई धूल, Rauf-Naseem Sha का बेहतरीन प्रदर्शन

0

AsiaCup2023:एशिया कप के सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए 194 रनों का टारगेट सामने रखा था. जिसे बाबर की टीम ने 39.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने शानदार 78 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 84 गेंद का सामना किया. वहीं, पाकिस्तान के कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंद पर 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

बाबर की टीम ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

बता दें कि पाकिस्तान टीम 194 रन का पीछा करने उतरी तो पाकिस्तान ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने 31 गेंद पर 20 रन बनाए. फखर जाम को शोरिफुल फुल इस्लाम ने पवेलियन की ओर चलता किया. वहीं, कप्तान बाबर आजम को 17 रन पर तस्कीन अहमद ने आउट किया. बता दें कि बांग्लादेश के लिए सोरीफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद के अलावा मेहंदी हसन को एक-एक विकेट मिले.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शाकिब की टीम की तोड़ी कमर

वहीं, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने 57 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 87 गेंद पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तानी गेंदबाज हरीश रउफ के सामने पूरी टीम नहीं टिक पाई. हारीश रउफ ने इस मुकाबले में चार विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 3 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी, फहीम और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar की फिल्म ‘Thank You For Coming’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘राजकुमारी की फेयरी टेल है सबसे हटके…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.