Pakistan Crisis Imran Khan: सत्ता परिवर्तन ही कंगाली की वजह… अभी पाकिस्तान में और होगी महंगाई- इमरान खान !

0

Pakistan Crisis Imran Khan: कंगाली की कगार पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के पूर्व पीएम का बयान सामने आया है. जहां इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी लोग सत्ता परिवर्तन होने की ‘साजिश’ की भारी कीमत चुका रहे हैं. इसी के साथ इमरान खान ने पूर्व सेना अध्यक्ष कमर जावेद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि. बाजवा एक बार फिर कुछ अपराधियों की सत्ता में आने में मदद करने की कोशिश कर रहे है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी रुपये का गला घोंटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे सार्वजनिक कर्ज बढ़ेगा और जिसका परिणाम ये है कि महंगाई नई ऊंचाई तक पहुंचेगी.

डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये गिरा

वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये 18.74 रुपये गिर गया. विश्लेषणकर्ताओं ने इस रिकॉर्ड गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ पाकिस्तान सरकार के गतिरोध को जिम्मेदार ठहराया. रुपया के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. कुछ  हफ्ते पहले पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर के सबसे निचले स्तर पर गिर गया था. जिसकी सीधी मार पाकिस्तान की गरीब जनता पर पड़ी.

आर्थिक संकट के चलते छंटनियों का संकट

पाकिस्तान के आर्थिक संकट के चलते आशंकाएं जताई जा रही हैं कि पाकिस्तान के कई उद्योग अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के कपड़ा एक्सपोर्ट में 14.8 प्रतिशत की गिरावट आई है

10 लाख तक श्रमिक होंगे बेरोजगार !

नेशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन पाकिस्तान (NTUF) के आंकड़ो के मुताबिक पाकिस्तान में लगभग 10 लाख अनौपचारिक श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे. इनमें से ज्यादातर श्रमिक कपड़ा क्षेत्र से संबंधित हैं. ऐसे में पाकिस्तान पर संकट और भी ज्यादा गहरा सकता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.