रोमांचक मैच में Pakistan ने Afghanistan को 1 विकेट से हराया, Naseem Shah को आई मां की याद
Pakistan V Afghanistan: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतिम पांच गेंदों पर 11 रन बनाकर अपनी टीम को एक विकेट शेष रहते हुए जीत दिलाई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार (24 अगस्त) को खेले गए श्रीलंका के हंबनटोटा में दूसरे वनडे में आखिरी ओवर में रोमांचक मुकाबला हुआ। जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो अक्सर गुस्सा भड़क जाता है और ऐसा ही तब हुआ। जब अंतिम ओवर में फजल-हक-फारूकी (Fazal-Haq-farooqui) ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर शादाब खान को रन आउट कर दिया। यह पाकिस्तान का नौवां विकेट था और जब 11 रनों की जरूरत थी। तब अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी नसीम शाह पर थी।
अंतिम ओवर में हारा अफगानिस्तान
नसीम शाह ने पिछले साल टी-20 विश्वकप में ऐसा किया था. और इस बार भी उन्होंने गेंदबाज फजल-हक-फारूकी के खिलाफ ऐसा किया। नसीम ने पारी की अंतिम गेंद पर खेल समाप्त किया और जश्न मनाते हुए दौड़ पड़े। जबकि पाकिस्तानी खेमा उत्साहित दिख रहा था। वे निश्चित रूप से नॉन-स्ट्राइकर छोर पर शादाब के रन-आउट से खुश नहीं थे. जिसके कारण वह लगातार गुस्से में दिखाई दे रहे थे।
Still not over last night's incredible finish❓
Revisit the winning moments and reactions of the players after the second ODI 🤩#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ZORuk52Blj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2023
ये भी पढ़ें- Uorfi Javed को मिला 40 लाख का कानूनी नोटिस, अभिनेत्री ने बताया मुख्य वजह सुनकर चौक जाएंगे आप!
रहमानुल्लाह गुरबाज का शानदार शतक
यदि मैच की बात करें, तो अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaj) के शानदार 151 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान एक समय 211 रन पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन शादाब खान और इफ्तिखार अहमद उसे करीब ले आए। नॉन-स्ट्राइकर छोर पर पूर्व खिलाड़ी के रन आउट होने से अंतिम ओवर में उनकी उम्मीदें कमोबेश खत्म हो गई थीं। लेकिन नसीम शाह का खेल अलग था। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान के लिए मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 26 अगस्त को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.