पाकिस्तान के फिर होंगे टुकड़े, क्या भारत बलूचिस्तान को अलग देश बनने में मदद करेगा?

0

Pakistan Balochistan Movement: हिंदुस्तान से 1947 में पाकिस्तान अलग होकर एक देश बना. जहां पिछले कुछ सालों से लगातार अलग-अलग हिस्सों को अलग करने के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. बता दें कि इस समय बलूचिस्तान के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बलूच लोगों ने पाकिस्तानी सरकार पर आरोप लगाया कि वे बलूच पुरुषों का अपहरण कर उन्हें मार दे रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी सेना के जवान बलूच महिलाओं पर भी काफी अत्याचार कर रहे हैं. इन सब के अलावा बलूचिस्तान के लोग अलग देश की भी मांग कर रहे हैं.

बलूचिस्तान के समर्थन में पाकिस्तानी आवाम

बता दें कि एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने बलूचिस्तान को लेकर अवाम से प्रतिक्रिया ली. जिस पर लोगों ने कहा बलूचिस्तान के आज जिस तरह के हालात हैं. पहले पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) के ठीक वैसे ही हालात थे. उस समय भी लोगों को भाषा के आधार पर अलग रखा जाता था. उन्हें वो हक नहीं दिए जाते थे, जो एक आम पाकिस्तानी को दिए जाते थे. बांग्लादेशी लोगों का अपहरण भी काफी होती थीं. पाकिस्तानी अवाम ने बलूच लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के बाकी लोगों को हक दिए जा रहे हैं. बलूचिस्तान के लोगों को भी वैसा ही हक दिए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में Mohan Yadav की टीम में 28 मंत्री शामिल, राज्यपाल ने सभी को दिलाई शपथ

पाकिस्तान के खिलाफ बलूच लोगों की बड़ी रैली

बता दें कि भारत की भूमिका पर पाकिस्तानी अवाम ने कहा कि साल 1971 में भारत बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग होने में मदद की थी. जिसकी कहानियों से हम सभी परिचित हैं. पाकिस्तानी सरकार भारत पर हमेशा से आरोप लगाती हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इस वक्त हजारों की संख्या में बलूचिस्तान के लोग रैली निकाल रहे हैं. एक खबर के मुताबिक 1600 किमी लंबी रैली इस्लामाबाद के लिए निकली है. हाल ही में बलूचिस्तान के 23 साल के लड़के को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में मार दिया गया था. ये भी एक बहुत बड़ी वजह है कि बलूच लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित, बोले- ईसा मसीह के जीवन, संदेश और मूल्यों का दिन…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.