Pakistan ने Asian Games – 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, Kasim Akram को बनाया गया कप्तान
Pakistan Team for Asian Games: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार, 24 अगस्त को आगामी एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया है। युवा ऑलराउंडर कासिम अकरम को 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसमें 19 सितंबर से शुरू होने वाले हांग्जो (China) गेम्स 2023 के लिए टीम में कई अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं। पाकिस्तान की पुरुष टीम ने गुआंगझो में 2010 एशियाई खेलों के दौरान कांस्य पदक जीता, जबकि महिला टीम ने 2010 और 2014 में दोनों अवसरों पर स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, दोनों टीमों को भारतीय क्रिकेट टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने की संभावना है, जो एशियाई खेलों में भाग ले रही हैं।
कासिम अकरम बने टीम के कप्तान
एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में क्रिकेट को भी शामिल किया गया हैष और पाकिस्तान आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल दौर में शामिल होगा। एशिया कप और आईसीसी विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान युवाओं को शामिल किया गया है। 20 वर्षीय बल्लेबाजी आलराऊंडर कासिम अकरम को टीम का नेतृत्व दिया गया है। कासिम अकरम हाल ही में ACC इमर्जिंग टीम्स कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। उनके पास घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली रिकॉर्ड हैं।
ये भी पढ़ें- Uorfi Javed को मिला 40 लाख का कानूनी नोटिस, अभिनेत्री ने बताया मुख्य वजह सुनकर चौक जाएंगे आप!
एशियन गेम्स में जाने वाली पाकिस्तान टीम
Pakistan Team: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।
अतिरिक्त खिलाड़ी – अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाज़ी और मुबासिर खान।
ये भी पढ़ें- क्या एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाएगी Akshay और Raveena की जोड़ी? जानिए 19 साल बाद किस फिल्म से…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.