Pakistan के Mianwali एयरबेस पर फिदायीन हमला, सेना ने कहा- 6 आतंकी ढेर, 3 विमान क्षतिग्रस्त
Pakistan AirForce Terrorist Attack: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मियांवाली एयरबेस पर एक बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है. जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है. खबरों के अनुसार मियांवाली एयरबेस पर हुए इस हमले में पाकिस्तानी वायुसेना को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इस हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर दिया है. सेना ने अपने बयान में कहा कि बताया आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना ने साथ ही बताया कि आतंकियों के विरुद्ध चल रहा ऑपरेशन खत्म हो गया है. बता दें कि इस फिदायीन हमले के कारण पाकिस्तानी वायुसेना के तीन एयरकाफ्ट को नुकसान पहुंचा है.
आतंकियों ने कैसे दिया हमले को अंजाम?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था. पहले आतंकवादियों ने दीवारों पर सीढ़ी लगाई और फिर परिसर में दाखिल हो गए. जिसके बाद कई धमाके आतंकियों ने किए. बता दें कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने दावा किया है कि फिदायीन हमले में कई हमलावर शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर जताई कांग्रेस से नाराजगी, INDIA गठबंधन छोड़ दे रहे PDA को बढ़ावा!
Terrorists attack on the Pakistan Air Force base in Mianwali.
#PAF #Mianwali #PakArmy #earthquake #Blast pic.twitter.com/HwwAWQvX7J
— Rimsha Ishaq (@pti_Rimsha) November 4, 2023
पहले भी हुआ है एयरबेस पर हमला
बता दें कि मियांवाली एयरबेस पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने 9 मई को तब हमला किया था जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी. एयरबेस पर इमरान के समर्थकों ने आगजनी की थी. साथ ही एक एयरक्राफ्ट को भी आग लगा दिया था. बता दें कि तहरीक-ए-जिहाद एक आतंकी संगठन है. पहले यह आतंकी संगठन पाकिस्तान के चमन, बोलान, स्वात के इलाकों में हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि ये संगठन कई हमलों में शामिल नहीं था. फिर भी संगठन ने उस हमले की जिम्मेदारी ले ली थी.
ये भी पढ़ें- Football के बाद Cricket में कदम रखेगा Saudi Arabia, IPL को लेकर क्राउन प्रिंस ने दिया भारत को प्रस्ताव
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.