BAN Vs PAK: चार हार के बाद Pakistan को मिली जीत, Bangladesh को 7 विकेट से दी मात

0

PAK Vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज विश्वकप में एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर जीत हासिल कर ली है. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की है. जिसमें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका शून्य पर लगा. इसके बाद महमूदुल्लाह के अर्धशतक, लिट्टन दास के 45 और शाकिब-अल-हसन के 43 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का कमाल

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान के पास यह मैच जीतने का सुनहरा मौका था. जिसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दोनों हाथों से लपक लिया. पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 81 रनों की पारी फखर जमान ने खेली. वहीं, उनके सहयोगी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदों को जिंदा रखा.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

फिसड्डी रही बांग्लादेश की बैटिंग

बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी आज दोयम दर्जे की रही. बांग्लादेश के लिए इस विश्वकप में कुछ भी ठीक नहीं रहा है. और टीम सेमीफाईनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान को मिली यह जीत कहीं ना कहीं उनके लिए सेमीफाईनल के रास्ते खोल सकती है. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों ने भी आज बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसमें शाहीन अफ़रीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट झटके. जबकि हारिस रऊफ को भी दो विकेट प्राप्त हुए. स्पिन उसामा मीर और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद को 1-1 विकेट लेने में सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.