World Cup के लिए न्यूट्रल वेन्यू चाहता है PCB, भारत में सुरक्षा पर उठाए सवाल
ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर संशय बना हुआ है. इसी कड़ी में खबर है कि मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी मैचों को न्यूट्रल वेन्यू में बदलने की बात कही है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही पाकिस्तान वेन्यू को लेकर चिंता जता रहा है, लेकिन अब तक आईसीसी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.
न्यूट्रल वेन्यू पर हो वर्ल्ड कप के मैच
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वर्ल्ड कप का वेन्यू भी एशिया कप की तरह न्यूट्रल हो. यह जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ ने दी. उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को डरबन में होने वाली आईसीसी की बैठक में उठाएंगे. वहीं जका अशरफ ने यह भी कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता तो हम भी चाहते हैं कि विश्व कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हों. अगर भारतीय बोर्ड को सुरक्षा संबंधी समस्याएं हैं, तो हम भारत में सुरक्षा स्थिति पर सवाल उठा सकते हैं.
15 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मैच
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को होने वाला है. पाकिस्तान आखिरी बार 2016 में भारत आया था, जब भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2016 का आयोजन हुआ. बता दें कि पाकिस्तान अभी तक 50-50 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को नहीं हरा सका है. हालांकि पड़ोसी देश ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया था. वहीं 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था.