G-20 की तर्ज पर दिल्ली में होगा P-20 सम्मेलन, फिर से वही होगा राजधानी की सड़कों का नजारा
P-20 Summit: देश की राजधानी नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद एक और बड़ा आयोजन होना है. इस आयोजन का नाम P-20 रखा गया है. राजधानी दिल्ली में P-20 की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. ये सम्मेलन 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका में बने नए कन्वेंशन सेंटर की यशोभूमि में आयोजित होगा. G-20 की तर्ज पर इस आयोजन के लिए दिल्ली को सजाया गया है. खासतौर पर द्वारका के पूरे इलाके में खास तैयारियां देखने को मिल रही है.
क्या है P-20 सम्मेलन
P-20 सम्मेलन का आयोजन भी G-20 की तर्ज पर ही किया जा रहा है. इस सम्मेलन में G-20 देशों की तमाम संसदों के पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे. इस मीटिंग G-20 देशों के प्रतिनिधि देशों के अधिकारी ही शामिल होने आ रहे है. ऐसे में एक बार फिर से देश की राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है, कि इस बैठक में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिनमें वैश्विक संबंध, ग्रीन एनर्जी, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और लोकतांत्रिक मुद्दों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन 13 अक्टूबर को करने वाले है. भारत की तरफ से इस वैश्विक सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच रहे है. ऐसे में गृह मंत्रालय की तरफ से तैयारियों के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.