Women Reservation Bill का विरोध करते हुए बोले औवेसी, मुस्लिम महिलाओं के अधिकार छीनना चाहती है सरकार
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को देश की संसद में पेश किया गया। संसद में मौजूद ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इस बिल का समर्थन किया। लेकिन इसे ‘धोखा’ करार देते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को नए संसद भवन में पेश किए गए महिला आरक्षण विधेयक का विरोध किया। औवेसी ने सवाल किया, और सरकार को आईना दिखाते हुए कहा, ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व इस संसद में सबसे कम है। ऐसे में इन महिलाओं को विशेष आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा है।
मैं इस बिल का विरोध करता हूं
“औवेसी ने कहा, मैं अपनी पार्टी की ओर से इस महिला आरक्षण कानून का विरोध करने के लिए खड़ा हूं। लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कानून लाने का औचित्य यह सुनिश्चित करना है, कि अधिक महिलाएं संसद और राज्य विधानसभाओं में निर्वाचित हों। यदि यही औचित्य है, तो उस औचित्य को ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं तक क्यों नहीं बढ़ाया गया, जहां इस सदन में उनका प्रतिनिधित्व न्यूनतम है,”।
ये भी पढ़ें- आतंकी Pannun ने उगला जहर, हिन्दुस्तानियों से Canada छोड़ने को कहा, भारतीय दूतावास को बताया आतंक का अड्डा
महिलाओं के लिए 33% आरक्षण
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को संसद के निचले सदन में महिलाओं के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया। विधेयक के अनुसार, यह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद लागू होगा, जो अगली जनसंख्या जनगणना के पूरा होने के बाद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुस्लिम समुदाय से महज 0.7% महिलाएं
भारत की संसद के इतिहास में अब तक केवल 690 महिला सांसद चुनी गई हैं, और उनमें से केवल 25 मुस्लिम समुदाय से आई हैं,” उन्होंने आगे कहा, ”मैंने सुना है, धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है? 1950 का राष्ट्रपति आदेश क्या है? आप मुस्लिम महिलाओं को इस आरक्षण में कोटा न देकर उन्हें धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह विधेयक ओबीसी को उनकी उचित हिस्सेदारी से वंचित कर देगा। यह मुस्लिम प्रतिनिधित्व के दरवाजे बंद कर देगा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.