Owaisi on Ram Mandir: हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल्ल मुस्लेमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोक सभा में राम मंदिर को लेकर संसद में हो रही चर्चा में भाग लिया. ओवासी ने अपने बयानों में नरसिम्हा राव और लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए. ओवैसी ने कहा कि जिस शख्स ने बाबरी मस्जिद गिराने के लिए रथ यात्रा निकाली उस शख्स को आप देश के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाज़ रहें हैं.
भारत रत्न दिए जाने पर उठाए सवाल
ओविसी ने अपने भाषण में कहा कि “शिव सेना (शिंदे गुट) के सांसद ने अपने भाषण में बताया कि जब 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को शहीद किया जा रहा था तो पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे. बीजेपी की सहयोगी पार्टी कह रही है कि नरसिम्हा ने कहा कि मुझे डिस्टर्ब मत करो, मैं पूजा कर रहा हूं.” ओवैसी ने कहा कि “मेरा दिल कहता है कि अयोध्या में मस्जिद थी, है और हमेशा रहेगी. बाबरी मस्जिद जिंदाबाद!”
ये भी पढ़ें:- 2024 चुनाव से पहले बढ़ी मतदाताओं की संख्या, इन राज्यों में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता
क्या बोले ओवासी
ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “16 दिसंबर 1992 को लोकसभा ने एक रेजोलूशन पास किया था. इसमें कहा गया था कि यह सदन अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने की घटना की निंदा करता है, जिससे देश में हिंसा भड़की और देश की धर्म निष्पक्षता को नुकसान पहुंचाया. आज मोदी सरकार 6 दिसंबर की घटना को लेकर जश्न मना रही है.” बता दें आज लगभग सभी सांसद ने संसद में राम मंदिर की चर्चा पर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:- JNU Election से पहले भिड़े एबीवीपी और वामपंथ के छात्र, इलेक्शन को लेकर हो रही थी बैठक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.