Owaisi On PM Modi Eid Remark: पीएम मोदी के ईद वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का फूटा गुस्सा, कही ये बड़ी बात
Owaisi On PM Modi Eid Remark: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईद मनाने वाली बात पर कटाक्ष किया है। ओवैसी ने कहा कि 10 साल में कभी अपने घर पर एक भी इफ्तार की दावत तक नहीं करते हैं, एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देते हैं। मेरे घर में ड्राइवर मुसलमान था ये पुराने डायलॉग हो चुके हैं, उस जमाने की पिक्चर में अच्छा लगता था एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया है नरेंद्र मोदी को किसी मुसलमान से गले मिलते हुए देखा है क्या इंडिया में आपने मोदी को मुहम्मद बिन सलमान, मुहम्मद बिन जायद से गले मिलते देखा होगा।
मुस्लिम देशों से अच्छे संबंधों से बिजनेस हो रहा है
एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप पीएम मोदी को मुसलमान विरोधी कहते हैं, लेकिन मुस्लिम देशों से अच्छे रिश्तों से कारोबार हो रहा है। इस पर ओवैसी ने कहा कि आप प्रधानमंत्री हैं भारत के हैं या यूएई के हैं। बार-बार मोदी जी कहते हैं कि दुनिया बदल गई है, मुसलमान बदल रहे हैं, जब मैं अरब देश में जाता हूं, मुझे अरब देश से क्या लेना है भारत के लोग वहां जाकर काम करते हैं, बेशक मक्का मदीना हमारे लिए पवित्र स्थल हैं, लेकिन मैं देश का हूं, वे वहां कमाते हैं, लेकिन लाते हैं यहां हैं।
पहले ये जानिए कि कतर में लोगों को सजा क्यों हुई?
अच्छे रिश्तों से कतर से भारतीय पूर्व सैनिकों की रिहाई पर ओवैसी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सबसे पहले ये जानिए कि इन लोगों को सजा क्यों हुई। एमएचए के लोगों को बिठाकर पूछ लीजिए। संसद में सबसे पहले मैंने इसकी मांग की थी। आप मुस्लिम देशों से अच्छी ट्यूनिंग की बात करते हैं तो फिर पाकिस्तान में कुलभूषण फंसा हुआ है, उसे लेकर आइए। वो भी तो भारत का नागरिक है। उसके परिवार को कोई पूछता तक नहीं है। इतने लोग अमेरिका में जाने के लिए जमैका चले गए। वहां से फ्लाइट वापस आ रही है। इंग्लैंड में हमारे 20-25 हजार लोग गलत तरीके से गए हैं, उन्हें भी वापस लेना है। अगर देश बदल रहा है तो इतने लोग क्यों जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Amit Shah Interview: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान दिए ताबड़तोड़ जवाब, जानिए क्या कुछ कहा?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।