‘ओवैसी हैं शगुन का काला टीका’, महिला आरक्षण बिल को लेकर Kapil Mishra ने AIMIM चीफ पर कसा तंज

0

Women Reservation Bill: देशभर में महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार और विरोधी दलों के बीच सियासी घमासान जारी है. आज राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पास होने के आसार है. इसी बीच एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है. इसके बाद दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने ओवैसी पर पलटवार किया. उन्होंने ओवैसी के बयान के जवाब में कहा कि ओवैसी शगुन का काला टीका है इसलिए महिला आरक्षण का कर रहे है विरोध.

मैं इस बिल का विरोध करता हूं- ओवैसी

लोकसभा में इस बिल पर बहस के दौरान ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहदुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि मैं इस बिल का विरोध करता हूं, इस बिल को लेकर यह दलील दी गई है कि इससे और अधिक महिलाएं संसद और विधानसभा में चुनकर आएंगी और महिलाओं के हक के लिए लड़ाई करेंगी. ओवैसी ने आगे कहा कि ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रावधान क्यों नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-पुलवामा हमले पर Satyapal Malik ने फिर सरकार को घेरा, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जांच की मांग

जानिए मुस्लिम महिला का प्रतिनिधित्व

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि देश में सात प्रतिशत मुस्लिम महिलाएं हैं परंतु लोकसभा में उनका प्रतिनिधित्व सिर्फ 0.7 प्रतिशत ही है. इसी तरह मुस्लिम लड़कियों का ड्रॉप आउट 19 प्रतिशत है. वहीं अन्य समुदाय में यह केवल 12 प्रतिशत है और आज भी आधी मुस्लिम महिलाएं अशिक्षित हैं. ओवैसी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकसभा में सवर्ण महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है, मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने में इनकी कोई रुचि नहीं है. बता दें कि लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पहले ही पास हो चुका है. वहीं एआईएमआईएम को छोड़कर सभी सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें-Canadian Singer Shubh का भारत में विरोध जारी, Moj ने म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए गायक के सभी गाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.