Owaisi-Himanta Biswa आए आमने-सामने, AIMIM चीफ बोले- हिंदुत्व स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय का विरोधी

0

Owaisi vs Himanta Biswa: हिंदुस्तान की राजनीति आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गरमाती नजर आ रही है. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है. ओवैसी ने हिमंत बिस्वा सरमा के एक पोस्ट के बारे में बताते हुए उनकी सोच को लेकर उनपर हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि हाल ही में हटाए गए एक पोस्ट में, असम के मुख्यमंत्री ने समाज के बारे में अपने दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया. खेती, गोपालन और वाणिज्य वैश्यों का स्वाभाविक कर्तव्य है और ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों की सेवा करना शूद्रों का स्वाभाविक कर्तव्य है.

ओवैसी का हिमंत बिस्वा पर हमला

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री के एक पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए आपकी शपथ प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार करने की है. परंतु आपकी यह सोच उस दुर्भाग्यपूर्ण क्रूरता को दिखाती है. जिसका सामना असम के मुसलमानों ने पिछले कुछ वर्षों में किया है. ये हिंदुत्व स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय का विरोधी है.

ये भी पढ़ें- केंद्र ने UAPA के तहत मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट…

हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या किया था पोस्ट?

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने 48 सेकंड के इस वीडियो में “क्षत्रिय” का महिमामंडन बताया था. जबकि शूद्र को सबकी सेवा करने वाला बताया था. एक तरह से वह मनुस्मृति में जाति आधारित वर्णानुक्रम के अनुसार वर्गीकरण का समर्थन करते दिखे थे. वहीं इस पोस्ट पर जब विवाद बढ़ा तो सीएम हिमंत बिस्वा ने इसे फौरन डिलीट कर दिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सबसे पहले इस पोस्ट को लेकर हिमंत की आलोचना की थी. जिसके बाद अब ओवैसी ने भी असम के सीएम की निंदा की है.

ये भी पढ़ें- आटा और दाल के बाद अब Bharat Brand Rice, सरकार सिर्फ 25 रुपये किलो में बेचेगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.