146 सांसदों के निलंबन को लेकर जंतर-मंतर पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन तेज, Rahul Gandhi बोले- भाजपा के सांसद कायर
Opposition Protest in Jantar Mantar: लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित सांसदों के समर्थन में विपक्षी सांसद दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को जहां विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला तो वहीं आज इंडिया अलायंस के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता शरद पवार, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, राजद सांसद मनोज झा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन, डी राजा (सीपीआई), त्रिची शिवा (डीएमके), रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता मौजूद हैं.
𝐔𝐧𝐢𝐭𝐞𝐝 𝐖𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐧𝐝
🇮🇳𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀🇮🇳
𝐒𝐚𝐯𝐞 𝐃𝐞𝐦𝐨𝐜𝐫𝐚𝐜𝐲 pic.twitter.com/zGLfppTkJY
— Congress (@INCIndia) December 22, 2023
देश का युवा फोन पर व्यस्त- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में भयंकर बेरोजगारी है और आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. मैंने किसी से कहा कि एक काम करो, एक छोटा सा सर्वे करो, किसी भी शहर में जाओ और पता करो कि भारत का युवा दिन में कितने घंटे मोबाइल फोन पर बिताता है. मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि एक छोटे से कस्बे में वहां के युवा प्रतिदिन साढ़े सात घंटे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, मेल यानी सेलफोन पर बिताते हैं. यानी मोदी सरकार में भारत का युवा साढ़े सात घंटे फोन पर रहता है, क्योंकि मोदी जी ने उन्हें रोजगार नहीं दिया.
आज हमारे देश का युवा करीब साढ़े सात घंटे मोबाइल में लगा रहता है।
इसका कारण है- बेरोजगारी, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने उनसे रोजगार छीन लिया है।
: श्री @RahulGandhi #SaveDemocracy pic.twitter.com/gLwZGU0AM7
— Congress (@INCIndia) December 22, 2023
ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी
नफरत और प्यार के बीच लड़ाई
जंतर-मंतर से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई नफरत और प्यार के बीच है. राहुल ने कहा, ”कुछ दिन पहले दो-तीन युवक संसद भवन के अंदर कूद गए थे. कुछ धुआं फैलाया, सभी बीजेपी सांसद भाग गए… जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं, उनकी हवा निकल गई.” .. ऐसे में सवाल उठता है कि वे अंदर कैसे आए? उन्होंने विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोजगारी!…इस देश के युवाओं को आज रोजगार नहीं मिल रहा है।” आपको बता दें कि विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन 146 सांसदों को संसद से किए जाने को लेकर शुरू हुआ, क्योंकि वे संसद में हुई सेंधमारी को लेकर देश के गृह मंत्री से जवाब मांग रहे थे.
संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कुछ सवाल
पहला सवाल: वो अंदर कैसे आए?
दूसरा सवाल: उन्होंने ये प्रदर्शन क्यों किया? इसका जवाब है – बेरोजगारी
: श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/WeaOpeLRkx
— Congress (@INCIndia) December 22, 2023
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के Rajouri में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.