2024 के लोकसभा चुनावों का एजेंडा तैयार करने के लिए आज से शुरू होगी विपक्षी दलों की दो दिवसीय यात्रा
Bengluru Opposition Meeting for 2024: आगामी 2024 के चुनावों के लिए विपक्ष की दो दिनों की बैठक आज से शुरू होगी। यह बैठक 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बैंगलोर में आयोजित होगी। बताया जा रहा हैं, कि इस बैठक में करीब 15 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक का उद्देश्य आने वाले 2024 लोकसभा चुनावों का ऐजेंडा तय करना होगा। बताया जा रहा है, कि इस बैठक में देश की राजनीति में प्रमुख पकड़ रखने वाले तमाम नेता शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है, कि इस बैठक के पहले दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल नहीं होंगे।
सोनिया और राहुल गांधी बैंगलोर के लिए रवाना
विपक्ष की इस मीटिंग की मेजबानी कांग्रेस पार्टी कर रही हैं। कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे 10 जनपथ से बैंगलोर के लिए रवाना हुए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिध्दारमैय्या इस बैठक की मेजबानी करेंगे।
ये नेता होंगे बैठक में शामिल
विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस के साथ-साथ JDU से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा, RJD से लालू यादव और तेजस्वी हिस्सा लेंगे. NCP से शरद पवार पहले दिन मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। बल्कि एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले बेंगलुरु जाएंगी. इसके अलावा शिवसेना (UBT) प्रमुख उध्दव ठाकरे बैठक में जाएंगे. TMC की बात करें, तो ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ दोपहर 1 बजे कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगी आम आदमी पार्टी ने भी इस बैठक में हिस्सा लेने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा के इस मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद है।
इस एजेंडे पर होगी चर्चा
इस दो दिवसीय मीटिंग में सभी विपक्षी दलों की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया जाएगा। और आगामी 2024 के चुनावों के लिए सीटों के आंवटन पर भी सहमति बन सकती हैं। वहीं, विपक्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसी मजबूत चेहरे का भी ऐलान किया जा सकता है।