‘INDIA’ गठबंधन ने खेला बड़ा सियासी दांव, विपक्षी सांसद 29-30 जुलाई को करेंगे Manipur का दौरा

0

‘INDIA’ Alliance Visit Manipur: संसद के मॉनसून सत्र में सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल जारी है. मणिपुर मुद्दे को लेकर I.N.D.I.A अलायंस लगातार आक्रामक नजर आ रहा है. जहां अब खबर आ रही है कि विपक्षी सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने जा रहा है. वे राज्य की स्थिति पर संसद में विस्तृत चर्चा की मांग करेगा. बता दें कि विपक्षी गुट लगातार सदन में मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. जिसके कारण सदन की कार्यवाही आये दिन बाधित हो रही है.

विपक्षी सांसद करेंगे मणिपुर का दौरा

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. विपक्ष मणिपुर की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार और प्रधानमंत्री से जवाब मांगने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. जिस पर अब खबर है कि विपक्षी नेताओं की एक टुकड़ी 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक विपक्षी नेता ने कहा, “भारत गठबंधन के सांसदों की एक टीम 29, 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी.”

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

मॉनसून में हो रही मणिपुर पर बहस

बता दें कि विपक्षी दल 20 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही अपनी मांग पर जोर दे रहे हैं. सरकार ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष स्थगन प्रस्ताव के तहत बहस पर अड़ा है. गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था और शांति बहाली के लिए कई कदमों की घोषणा की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जून में राज्य का दौरा किया था. छब्बीस विपक्षी दलों ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में अपनी बैठक के दौरान अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा था.

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.