Lok Sabha से आज 49 विपक्षी सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में निलंबित सासदों की संख्या पहुंची 141
Opposition MPs suspended: बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई सेंध को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सदन में विपक्ष की ओर से लगातार हंगामा जारी है. इस बीच आज फिर 41 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 8 राज्यसभा सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है. बता दें, अब तक कुल 141 सांसदों पर कार्रवाई हो चुकी है.
इन सांसदों को किया निलंबित
आज सदन से निलंबित किए गए सांसदों में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, निष्कासित बीएसपी सांसद दानिश अली, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, एसपी सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला रॉय, एसपी सांसद डिंपल यादव, आम आदमी पार्टी सांसद सुशील शामिल हैं. कुमार रिंकू भी शामिल हैं.
विपक्षी सांसदों पर हुई इस कार्रवाई पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान सामने आया है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये सभी सांसद सदन में तख्तियां लाकर देश की जनता का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह निराश हैं. अगर उनका व्यवहार ऐसा ही रहा तो वह अगले चुनाव के बाद वापस नहीं आएंगे.’
ये भी पढ़ें- संसद के बाहर Kalyan Banerjee ने की उपराष्ट्रपति Dhankhar की नकल, Rahul Gandhi बना रहे थे विडियो
विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी
संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार पर राक्षस की शक्ति आ गई है. उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में रहने का मतलब यह नहीं है कि आप अहंकारी हो जाएं. वहीं, शशि थरूर ने कहा कि इतने सारे सांसदों के निलंबन से एक बात साफ है कि बीजेपी विपक्ष मुक्त लोकसभा चाहती है और राज्यसभा में भी वे कुछ ऐसा ही करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं