Operation Ajay के तहत 286 नागरिकों को लेकर भारत लौटा विमान, 18 नेपाली लोग भी शामिल
Operation Ajay: इजरायल और हमास के जंग के बीच भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों को चर्चित “ऑपरेशन अजय” (Operation Ajay) के तहत नई दिल्ली लाया गया है. इसमें नेपाल के 18 नागरिक शामिल है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने हवाई अड्डे पर इजरायल से आए हुए सभी नागरिकों का स्वागत किया. इन सभी को ऑपरेशन अजय से भारत लाया गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन अजय के पांचवीं उड़ान में 286 नागरिकों को भारत लाया गया जिसमें 18 नेपाली नागरिक हैं.
ऑपरेशन अजय की पांचवीं उड़ान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि “ऑपरेशन अजय” के तहत पांचवीं उड़ान में 286 यात्री भारत पहुंचे. उन्होंने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन की हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा की. केरल सरकार के मुताबिक, फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने शेयर किया Emraan Hashmi का डैशिंग लुक, लिखा- Tiger 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी
खराब हो गया था स्पाइसजेट का विमान
स्पाइसजेट का विमान A340 में रविवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव में उतरने के बाद खाराब हो गयी थी. इसके बाद इसे ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था. विमान ठीक होने के बाद मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया. विमान को मूल रूप से सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौटने वाला था. बता दें कि इजरायल में रहने वाले भारतीय लोगों की संख्या 18000 है. इनमें से ज्यादातर छात्र आईटी प्रोफेशनल्स, व्यापारी शामिल हैं. बता दे कि भारत सरकार अनने खर्चों के द्वारा सभी लोगों को वापस ला रही है.
ये भी पढ़ें- CM Bhupesh Baghel का भाजपा पर हमला, अमित शाह और रमन सिंह को बताया हिन्दू विरोधी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.