Diwali पर प्याज ने फिर रुलाया आम लोगों को, केंद्र सरकार ने लिया राहत देने का फैसला

0

Onion Price Hike: भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है. वहीं महंगाई भी इस दौरान नागरिकों को खूब सत्ता रही है. इस बीच दिवाली से पहले प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. जहां एक किलो प्याज 30 रुपये प्रति किलो मिल रही थी, वहीं अब करीब 60-70 रुपये के करीब मिल रही है. कई राज्यों में अनियमित बारिश होने की वजह से प्याज की पैदावार पर असर पड़ा है. जिसके कारण प्याज की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने का ऐलान किया है.

दिवाली से पहले रुलाएगी प्याज

प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर समेत अलग-अलग शहरों में 25 रुपये किलो पर प्याज की ब्रिकी की जाएगी. पुरे भारत में औसत खुदरा प्याज की कीमत 57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसी के साथ केंद्र सरकार ने 27 अक्टूबर को खुदरा बाजारों में राहत प्रदान करने के लिए बफर स्टॉक से प्याज को 25 रुपये किलो बिक्री करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan चुनाव से पहले Congress ने जारी की 7 नई गारंटी, OPS, फ्री लैपटॉप, 15 लाख का बीमा सहित कई स्कीम शामिल

सरकार ने किया नागरिकों को राहत देने का ऐलान

बता दें कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 27 अक्टूबर को बढ़कर 47 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 27 अक्टूबर को 40 रुपये प्रति किलो थी. समाचार एजेंसी पीटीआई को उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हम बफर प्याज उतार रहे हैं. प्याज की कीमतों में और वृद्धि को रोकने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हम खुदरा बिक्री बढ़ा रहे हैं. मंत्रालय ने बताया कि जिन राज्यों में कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहां थोक और खुदरा बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज उतारा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Mafia Mukhtar Ansari को कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.