19 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतरीन कैमरे के साथ ये शानदार फीचर्स

0

OnePlus Open: स्मार्टफोन बाजार में अब फोल्डेबल फोन का दबदबा है. सैमसंग, मोटोरोला और ओप्पो के बाद अब OnePlus भी फोल्डेबल फोन सेगमेंट में कूदने के लिए तैयार है. चीन की टेक कंपनी OnePlus ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह OnePlus ओपन कब लॉन्च किया जाएगा.

आपको बता दें कि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा. ऐसे में इसके आने से दूसरी कंपनियों को परेशानी जरूर होगी. वहीं, लॉन्च से पहले इसके कुछ खास फीचर्स तहलका मचा रहे हैं. जानिए इसकी पूरी डिटेल.

OnePlus Open की खास जानकारी लीक

OnePlus कंपनी का यह पहला फोल्डेबल फोन काफी स्टाइलिश होने की उम्मीद है. मीडिया में लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस मोबाइल में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस फोन में 7.8 इंच की इंटरनल स्क्रीन और 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ एक्सटर्नल स्क्रीन हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.

OnePlus Open की संभावित विशेषताएं

फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा. साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा. फोन को चार्ज करने के लिए 4800mah की बैटरी के साथ 67 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है. इस डिवाइस में 16GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

OnePlus Open में मिलेगा शानदार कैमरा

OnePlus के इस फोन में 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है. इसकी बाहरी स्क्रीन पर 32MP कैमरा और भीतरी स्क्रीन पर 20MP कैमरा सेंसर होने की संभावना है. भारत में यह फोन क्रीम गोल्ड और ऑलिव रंग में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 139999 रुपये से शुरू हो सकती है. यह फोन ग्लोबली 19 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसके फीचर्स और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- अंडरडॉग Afghanistan ने चैंपियन England को किया आश्चर्यचकित, 69 रनों से दर्ज की शानदार जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.