Actress Shweta Tiwari Struggle Story: श्वेता तिवारी, टीवी की चमकती-दमकती स्टार, जिन्हें घर-घर में ‘प्रेरणा’ के नाम से पहचाना जाता है। श्वेता ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। चलिए, थोड़ा पीछे चलते हुए देखते हैं कि इस सफलता की कहानी कैसे शुरू हुई।
श्वेता तिवारी के संघर्ष की कहानी
श्वेता तिवारी जब 12 साल की थी, तब उन्होंने पहली जॉब ट्रैवल एजेंसी में की थी, जहां पर उन्हें 500 रूपये सैलरी मिलती थी। वहीं जब वह पहली बार ‘कसौटी जिंदगी की’ में आईं, तो वह रोज़ाना केवल 5000 रुपये कमाती थीं। जी हां, पांच हजार! सुनकर ऐसा लगता है जैसे मानो हम किसी और जमाने की बात कर रहे हों।
श्वेता ने टीवी की दुनिया में साल 2000 में कदम रखा और एक साल बाद उन्हें मिला ‘कसौटी जिंदगी की’ में लीड रोल। शो हिट हुआ और देखते ही देखते टीआरपी आसमान छूने लगी। श्वेता बताती हैं कि शो की पॉपुलैरिटी के साथ-साथ उनकी सैलरी भी बढ़ने लगी। मेकर्स ने हर साल इंक्रीमेंट दिया और जब उन्होंने साल 2008 में शो छोड़ा, तो उनकी सैलरी 2.25 लाख रुपये प्रति दिन हो गई थी! वाह!
आज श्वेता हैं करोड़ों की मालकिन
‘कसौटी जिंदगी की’ की सफलता ने श्वेता को टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया। श्वेता तिवारी ने अपने करियर में रियलिटी शोज और वेब सीरीज में भी काम किया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं। आज उनकी नेटवर्थ करीब 81 करोड़ रुपये है।
श्वेता हमेशा ‘कसौटी जिंदगी की’ की निर्माता एकता कपूर की तारीफ करती हैं। हालांकि, आजकल के प्रोड्यूसर्स को लेकर श्वेता का कहना है कि वे एक्टर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। श्वेता ने कई टीवी प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए क्योंकि उनकी फीस कम थी। उनका मानना है कि पहले के समय में कंटेंट बेहतर था, अब तो सीरियल्स में कुछ भी अलग नहीं दिखाया जा रहा है।
श्वेता तिवारी का आज का दौर
श्वेता तिवारी को आखिरी बार टीवी शो ‘भाभी के प्यारे प्रीतम हमारे’ में देखा गया था। श्वेता अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। उनके बोल्ड और ब्यूटीफुल फोटोज देखकर फैंस का दिल धड़क उठता है। श्वेता तिवारी की कहानी हमें सिखाती है कि मेहनत और धैर्य से किसी भी सपने को सच किया जा सकता है।