‘Bastille Day’ के मौके पर Macron ने भारत की तारीफ में पढ़े कसीदे, फ्रांस को बताया इंडिया का दोस्त
PM Modi France Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के ‘बैस्टिल डे परेड’ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जहां पीएम ने भारतीय समर्थकों और वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद फ्रांस के कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की. इसके बाद ‘बैस्टिल डे परेड’ की शुरुआत से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सलामी दी गई. इस बीच लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. बता दें कि परेड के दौरान पीएम मोदी के सम्मान में कई कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं.
मैक्रों ने भारत की तारीफ में पढ़े कसीदे
फ्रांस की ‘बैस्टिल डे परेड’ की शुरुआत राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सलामी देकर की गई. वहीं परेड में फ्रांसीसी सेना के विमानों द्वारा हैरतअंगेज करतब देखने को मिले. इस दौरान फ्रांस की सेना ने लड़ाकू विमान से आसमान में अपने देश का रंग-बिरंगा झंडा बनाया. वहीं, भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने भी ‘बैस्टिल डे परेड’ में फ्लाई पास्ट किया. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अपने ट्वीट के जरिए लिखा कि ‘विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में एक निर्णायक भूमिका, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र, परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है.”
A giant in world history, with a decisive role to play in the future, a strategic partner, a friend.
We are proud to welcome India as our guest of honour at the 14 July parade. pic.twitter.com/bh6dwmHFRH
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों को दिया जवाब
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के जवाब में रीट्वीट करते हुए कहा, ”भारत, अपने सदियों पुराने लोकाचार से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और टिकाऊ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है. 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और विश्वसनीय भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे. बता दें कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
India, inspired by its centuries old ethos, is committed to doing everything possible to make our planet peaceful, prosperous and sustainable.
1.4 billion Indians will always be grateful to France for being a strong and trusted partner. May the bond deepen even further! 🇮🇳 🇫🇷 https://t.co/E9wifWUap2
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023