26/11 की पंद्रहवीं बरसी पर Mumbai Police को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने कहा- आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं…

0

Mumbai Police Threat Call: मुंबई में 15 साल पहले 2008 में हुए बड़े आतंकी हमले के दिन फिर से मुंबई पुलिस को धमकी वाला कॉल आया है. पुलिस को कॉल करने वाले ने बताया कि आतंकी मुंबई मे घुसे चुके है. ये लोग महानगर में कई हमलों को अंजाम देंगे. कॉलर के अनुसार 3 आतंकी मनखुर्द इलाके मे घुसे हैं. दरअसल यह कॉल 26/11 की बरसी पर आई थी. ऐसे में मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए, गहन जांच शुरू कर दी है. साथ ही मुंबई पुलिस के द्वारा कॉलर को ट्रेस किया जा रहा है.

पिछले सप्ताह भी मिली थी धमकी

बता दें कि मुंबई पुलिस ने फिलहाल कॉल करने वाले के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा उसके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं  इसकी भी जानकारी नहीं मिली है. वहीं कॉल आते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में 21 नवंबर (मंगलवार) देर रात एक शख्स ने फोन किया था. वहीं कॉलर ने अपना नाम शोएब बताया था. साथ ही बताया कि गुजरात में रहने वाली समा और कश्मीर के आसिफ मुंबई में धमाके की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami होंगे भाजपा में शामिल! WC 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री Shah से की मुलाकात

26/11 में गई थी 164 नागरिकों की जान

गौरतलब है कि मायानगरी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए भीषण आतंकी हमले ने भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को हिला दिया था. पाकिस्तान से समुंद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए आतंकियों ने बर्बर तरीके से होटल ताज और अन्य प्रमुख जगहों पर हमले किए थे. वहीं इस हमले के बाद हर तरफ लाशों का ढेर लगा हुआ था. दरअसल पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने चार दिनों तक माया नगरी में खून खराबा मचाया था. इस हमले में 164 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के करीब पहुंची Salman Khan की फिल्म Tiger 3, 15वें दिन की इतनी कमाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.