कश्मीर विलय के दिन Mahathir Mohamad ने उगला जहर, कहा- कश्मीर के साथ भारत कर रहा गाजा जैसा हाल

0

Mahathir Mohamad: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्‍मद ने फिर से कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने गाजा में हो रही इजरायली सैन्य बलों की जवाबी कार्रवाई की तुलना कश्मीर में भारत की गतिविधियों से की हैं. दरअसल शुक्रवार (27 अक्टूबर) को कश्मीर के भारत में विलय दिवस के दिन पाकिस्तान काला दिवस मना रहा था. वहीं महातिर मोहम्मद ने एक वीडियो साझा कर कहा कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी नागरिकों पर जिस तरह से इजरायल जुल्म ढा रहा है.

महातिर मोहम्मद ने क्या कहा?

बता दें कि महातिर मोहम्‍मद वही व्यक्ति हैं जिसने भारत के भगोड़े जाकिर नाईक को मलेशिया में न केवल शरण दी थी बल्कि उसे पूरा संरक्षण भी दिया था. पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग ने शुक्रवार को महातिर मोहम्‍मद के वीडियो को एक्स हैंडल पर साझा किया. महातिर मोहम्मद ने कहा कि क्रूर सरकारें भेदभावकारी नीतियां, नरसंहार वाली नीतियों का दशकों से पालन कर रही हैं. पूर्व औपनिवेशिक ताकतें अब नये कब्‍जा करने वाले देशों को समर्थन दे रही हैं. जिससे नरसंहार हो रहा है. पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी क्रूर सरकारें लोकतंत्र के समर्थन की बात करती हैं जो कोरा है.

ये भी पढ़ें- संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी Mahua Moitra, सांसद ने मांगा था 5 नवंबर के बाद का समय

इजरायल पर भी बरसा महातिर

बता दें कि महातिर ने अपने वीडियो के जरिए इजरायल के खिलाफ भी भड़ास निकाली है. उसने कहा कि इजरायल ने गाजा में सभी मूलभूत सप्लाई को रोक दिया है. क्योंकि उसका इरादा फिलिस्तीन के लोगों के अस्तित्व को ही समाप्त करना है. दरअसल महातिर मोहम्मद की पहचान चरमपंथी इस्लामी गुटों के समर्थक तौर पर रही है. हमेशा से वह पाकिस्तान का मददगार रहा हैं. बता दें कि महातिर मोहम्‍मद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ तुर्की को मिलाकर एक नया इस्‍लामिक गठबंधन बनाना चाहते थे. सऊदी अरब के दबाव के बाद पाकिस्‍तान को पीछे हटना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- परीक्षा में पूछे गए इस्लाम से जुड़े 10 सवाल, Giriraj बोले- बिहार में हुआ संस्कृत का इस्लामीकरण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.