जम्मू कश्मीर में चुनाव में देरी को लेकर Omar Abdullah ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-अपना नाम बदल दूंगा….
Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर यह आरोप लगाया कि वो हार के डर की वजह से चुनाव नहीं करा रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मंगलवार (31 अक्टूबर) को कश्मीर के कुपवाड़ा में अपने दौरे के दूसरे दिन जनसभा को संबोधित कर रहे थे. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आप सिर्फ संकल्प की बात करते हो. आप चुनाव करा कर देखो, हम आपको हमारा संकल्प दिखाएंगे. बीजेपी पर हमला करते हुए उमर ने कहा कि यह लोग दावा करते हैं कि 80 फीसदी जनता उनके साथ है, लेकिन मैं चुनौती देता हूं कि अगर 10 फीसदी जनता भी उनके साथ हैं तो मैं अपना नाम बदल दूंगा.
‘कश्मीर के युवाओं से झूठे वादे’
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रशासन की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.हमसे पूछ कर यह फैसला नहीं लिया गया था और उल्टे जो कश्मीर के युवाओं को नौकरी के झूठे वादे कर सपने दिखाए गए थे, वह भी सपना ही रह गया . उन्होंने कहा कि कौन-सा UT दिवस, क्या यह हम से पूछकर UT बनाया गया था? मौजूदा हाल यह हैं कि यहां के जवानों को नौकरी नहीं मिली और बाहर के लोग अफसर बन रहे हैं. पहले सचिवालय को स्थानीय अधिकारी से खाली किया गया और फिर पुलिस, अब जिलों से भी स्थानीय भाषा बोलने वाले अधिकारी गायब हैं. यहां पर मज़हब की तो बात ही नहीं है.
ये भी पढ़ें- Vin Diesel के साथ बच्चे, Ranveer संग सगाई, Deepika Padukone के अजीब शौक, चैट शो में खुलासा
उमर अब्दुल्ला का आरोप
उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन में कोई भी वरिष्ठ ऑफिसर अब मुस्लिम समुदाय से नहीं है. इसलिए जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश में यह सब करवा कर देखें. बीजेपी सरकार पर जम्मू कश्मीर में नशे की लत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार ने टैक्स बढ़ाने के नाम पर सिर्फ शराब की दुकानें खोली हैं. यहां के युवाओं में फ्री में नशा फैला दिया है.
ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर साझा की ग्लैमरस फोटोज, दिल हार बैठे फैंस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.