जम्मू-कश्मीर में चुनाव न होने से Omar Abdullah नाराज, निर्वाचन आयोग पर दागे सवाल
Omar Abdullah: 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम) में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर दी है.जिसमें जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की तारीखों की पुष्टि नहीं की हैँ.इसके बाद जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की अटकलें तेज हो गई है. इसी बीच जम्मू कश्मीर चुनाव पर कोई चर्चा न होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से भड़कते हुए सवाल किया कि आखिर जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा कब होगी. अब्दुल्ला ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उन्हें चुनाव कराने की परमिशन नहीं दी जा रही है.
चुनाव न होने के कारण स्पष्ट करे आयोग- अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से जम्मू कश्मीर में चुनाव न कराये जाने के कारण पर स्पष्टीकरण मांगा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने सवाल करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति इतनी भयावह है कि यहाँ चुनाव सम्पन्न नहीं कराए जा सकते?आखिर क्यों यहाँ के लोगों को लोकतंत्र से दूर रखा जा रहा है? अब्दुला ने इस सवाल का भी उत्तर आयोग से मांगा है.
1996 और 2014 के हालातों का किया जिक्र
उमर अब्दुल्ला ने 1996 और 2014 के हालातों का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में भारी वारिस और बाढ़ आपदा के चलते भी चुनावों को टाला नहीं गया था, परन्तु अब ऐसी कौनसी वजह है जिसके चलते चुनाव कराने की तारीखों की घोषणा नहीं की जा रही हैं.
ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.