Om Birla News: लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार की सराहना की है उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान देश नए उपलब्धियों को हासिल करेगा। शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे ओम बिरला को यहां उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
कोटा ओम बिरला का रोड शो
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा-बूंदी में एक रोड शो भी किया और साथ ही यहां अपने समर्थकों से संवाद भी किया इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है हमारी कोशिश होगी कि किस तरीके से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर यहां की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकें।
लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है- ओम बिरला
मुझे खुशी है कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में निवेश भारत में आ रहा है मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा। लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है, लोगों की आस्था का केंद्र है हम संसद को देर रात तक चलाने की कोशिश करते हैं। केंद्र में नई सरकार बनने के बाद दोबारा से लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- Brain Eating Amoeba: तालाब-झरने में नहाने का शौक है तो सावधान! पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।