सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले कुत्ते Bobby का निधन, मालिक ने खोला उम्र का राज!

0

Oldest Dog in The World: विश्व के इस आधुनिक दौर में किसी भी प्राणी के अधिक दिन तक जिंदा रहना मुश्किल है. इस बीच दुनिया में सबसे अधिक दिनों तक जीने वाले कुत्ते की 31 साल की आयु में निधन हो गई है. बता दें कि इस कुत्ते का जन्म साल 1992 में 11 मई को हुआ था. वहीं कुत्ते का नाम बोबी था. उसने इसी साल फरवरी में दुनिया का सबसे अधिक उम्र वाला कुत्ते होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल राफेइरो डो अलेंटेजो ब्रीड के बोबी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लूये का रिकॉर्ड तोड़ा था. जिसका 1939 में 29 साल और 5 महीने की उम्र में मौत हो गई थी.

31 साल की उम्र में कुत्ते का निधन

बता दें कि वीकेंड पर पशुचिकित्सक डॉ. करेन बेकर ने बोबी की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बीती रात इस प्यारे कुत्ते को अपने पंख मिल गए हैं. विश्व इतिहास में सबसे अधिक जीने वाला कुत्ता होने के बावजूद पृथ्वी पर उसके 11,478 दिन उन लोगों के लिए कम ही हैं, जो उसे प्यार करते थे. बोबी… तुमने दुनिया को वो सब सिखाया है, जो तुम्हें सिखाना था. वहीं पुर्तगाल के गांव कॉन्केइरोस मेंबोबी ने अपना पूरा जीवन लियोनेल कोस्टा और उनके परिवार के साथ बिताया है.

ये भी पढ़ें- Digvijay Singh ने अखिलेश को लेकर दिया बयान, बोले- वो BJP के साथ नहीं जाएंगे

पुर्तगाल में बोबी ने बिताया अपना पूरा जीवन

बता दें कि बोबी के मालिक लियोनेल कोस्टा ने बताया कि उसका जन्म तीन भाई-बहनों के साथ एक आउटहाउस में हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि जब मई 8 साल का था तब बोबी का जन्म हुआ था. उन्होंने बताया कि उसकी लंबी उम्र का राज, गांव के उस शांत वातावरण को बताया है. उन्होंने यह भी बता कि जो हम कहते थे, वहीं बोबी भी खाता था. उसे कभी न तो जंजीर से बांधा गया, न ही पट्टा लगाया गया. वो इसी साल मई महीने में 31 साल का हुआ है. बता दें कि इस ब्रीड के कुत्ते के जीने का समय 12 से 14 साल होती है. उसकी जन्मतिथि की पुष्टि पुर्तगाली सरकार के पेट डेटाबेस और नेशनल यूनियन ऑफ वेटरनियंस ने की थी.

ये भी पढ़ें- Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से की सगाई, कपल ने सरेआम किया लिपलॉक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.