Odisha Train Accident: बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे PM Modi, अस्पताल में घायलों से भी करेंगे मुलाकात
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे से पूरा देश शोक में है. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर दुःख जताते हुए समीक्षा बैठक बुलाई है. इसके साथ ही खबर यह भी मिल रही है कि पीएम मोदी आज बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. इसके अलावा पीएम अस्पताल में हादसे में घायल हुए लोगों से भी मिलेंगे. बता दें, शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने से एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी. जिसमें अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस पूरे हादसे में 900 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे ओडिशा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्दनाक रेल दुर्घटना हादसे को देखते हुए ओडिशा का दौरा करने वाले हैं. खबर यह भी है कि पीएम मोदी पहले बालासोर में दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाएंगे. बता दें प्रधानमंत्री ने शनिवार को रेल दुर्घटना के संबंध में एक समीक्षा बैठक बुलाई है.
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम किए रद्द
ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी ने मुंबई-गोवा के बीच शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को रद्द कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव हुए हैं. बता दें इस घटना के बाद पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट सन्देश के माध्यम से दुःख जताया है. उन्होंने कहा है कि ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बारे में जानकर मैं व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217, खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 और 9332392339, बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 और 7978418322, शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746