Balasore train accident: CBI ने दाखिल की गिरफ्तार रेल अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट; इन धाराओं के तहत लगाए गए आरोप

0

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने आज (2 सितंबर) गिरफ्तार तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया गया था.

सीबीआई ने बताई थी हादसे की वजह

गौरतलब है कि बालासोर ट्रेन हादसा देश के लिए किसी बड़ी त्रासदी से कम नहीं था. इस पूरे हादसे में जहां 296 लोगों की मौत हो गई और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस पर सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि बहनागा बाजार स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 94 पर मरम्मत का काम महंत ने एलसी गेट नंबर-79 के सर्किट डायग्राम का उपयोग करके किया था. उन्होंने कहा, आरोपियों का कर्तव्य यह सुनिश्चित करना था कि मौजूदा सिग्नल और इंटरलॉकिंग इंस्टॉलेशन का परीक्षण, ओवरहालिंग और परिवर्तन अनुमोदित योजना और निर्देशों के अनुसार हो, जो उन्होंने नहीं किया.

ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल

भारत के इतिहास का सबसे काला दिन

बता दें कि 2 जून को हुआ यह भीषण रेल हादसा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा रेल हादसा था. यहां बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर बगल की पटरियों पर गिर गए. इस भीषण हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बता दें कि 7 जुलाई 2023 को बालासोर में तीन ट्रेनों के हादसे की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने महंत और दो अन्य रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- “दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.