Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा

0

Odisha CM Rewards Amit Rohidas: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी के स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास को 1.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. अमित रोहिदास ने हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में भारत की ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें पुरस्कार दिया है. इसके साथ ही सीएम नवीन पटनायक ने अमित रोहिदास को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी. जिसका खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.

CM ने अमित को बताया देश का गौरव

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अमित रोहिदास को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी की सराहना की और उन्हें न केवल ओडिशा बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया. सीएम ने कहा, “अमित रोहिदास की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दृढ़ता और उत्कृष्टता की भावना का उदाहरण हैं. वह हमारे राज्य और उसके बाहर के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए आशा और गर्व का प्रतीक बन गए हैं. उनकी सफलता की कहानी महानता हासिल करने का प्रयास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मेल खाती है और हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है.’

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

बता दें कि ओडिशा के बेटे अमित रोहिदास ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी देश का नाम रोशन किया था. उस दौरान उन्होंने ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं इस साल के एशियन गेम्स में अमित ने कमाल कर दिया. वह हांग्जो में भारत के अभियान का एक अभिन्न अंग बनकर उभरे. कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके निर्णायक गोल ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया. इससे पहले, भाला फेंक में किशोर जेना की ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद जहां उन्होंने रजत पदक जीता था, अमित रोहिदास एशियाई खेलों के इस संस्करण में पोडियम पर समाप्त होने वाले दूसरे ओडिया खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.