Odisha Bus Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कौन जिम्मेदार ?

0

Odisha Bus Accident: ओडिशा के गंजम जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रविवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल ये हादसा दो बसों की टक्कर के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि देर रात एक निजी बस बारातियों को लेकर लौट रही थी, वहीं ओडिशा रोडवेज (OSRTC) की बस रायगढ़ से भुवनेश्वर की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोनों बसें आमने-सामने से टकरा गईं, लेकिन हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल घायलों का इलाज बरहामपुर मेडिकल कॉलेज (ओडिशा) में चल रहा है.

ओडिशा में हुआ भीषण सड़क हादसा 

जानकारी के मुताबिक, बीती रात बारातियों से भरी एक बस शादी समारोह से लौट रही थी. इसी बीच उसकी टक्कर रोडवेज बस से हो गई. जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बस सड़क पर ही पलट गयी. जिसके बाद पूरी सड़क जाम हो गई, लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और पलटी हुई बस को सड़क के किनारे लगवाकर यातायात बहाल कराया. वहीं, नजदीकी थाना क्षेत्र बरहामपुर के एसपी सरवन विवेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना रात (रविवार) करीब एक बजे की है. हादसे में प्राइवेट बस ज्यादा प्रभावित हुई, इसलिए बारातियों की मौत की आशंका बढ़ गई, जबकि रोडवेज बस में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

ओडिशा सरकार ने किया बड़ा ऐलान

घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया है. इसके बाद उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों को 3-3 लाख रुपये जबकि घायलों को 30 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.